रास्ते बहुत हैं -चलना होगा : Way too many, gotta walk - ज़िन्दगी के अनुभव पर Blog : Blog on Life experience

मंगलवार, 23 जुलाई 2019

रास्ते बहुत हैं -चलना होगा : Way too many, gotta walk

रास्ते  बहुत हैं -चलना होगा  : Way too many, gotta walk

Way too many , gotta walk, zindagi ke anubhav par blog
रास्ते बहुत हैं -चलना होगा 


"नदिया चले -चले रे धारा, चंदा चले- चले रे तारा ,तुझको चलना होगा -तुझको चलना होगा "|  ये गीत है फिल्म "सफर " का, और सन्देश देता है की "चलना ही ज़िन्दगी है "| पृथ्वी भी चल रही है तो हम क्यों नहीं !

ज़िन्दगी के इस सफर में ऐसे अनेक मोड़ आते हैं कि आगे रास्ता बंद दिखाई देता है | इंसान थक जाता है , अँधेरा नज़र आने लगता है , हिम्मत जबाब देने लग जाती है | यहीं पर उठना है , चलना है रास्ता मिलेगा...............
वो इंसान ही क्या जो पहाड़ों का सीना चीर कर रास्ता न बना सके 😄😄

ऐसे कई उदाहरण हमारे सामने हैं जब इंसान ने हिम्मत की  तो उसे सफलता की नई मंज़िल भी मिली। ताज़ा उदाहरण  हिंदी फिल्म "सुपर -३० " का है, जिसमें एक शिक्षक अनेक परिशानियाँ  झेल कर भी समाज के वंचित बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराता है। बहुत कठिनाईआं आती हैं , रोड़े अटकाए जाते हैं परन्तु वह हिम्मत नहीं हारता और अन्ततः अपनी मंज़िल पा लेता है।

अनेक बार सुनने और पढ़ने से भी  पता चलता है की अमुक व्यक्ति के हाथ -पैर न होते हुए भी उसने विलक्षण  कार्य किये | आँखों की रौशनी न होते हुए भी एक व्यक्ति सारे काम कर लेता है। अर्थात शारीरिक विकलांगता उनके लिए कोई रूकावट नहीं है।  जिस व्यक्ति में काम करने का ज़ज़्बा है , वह हर बाधा पार कर लेता है| 

दरअसल, किसी भी काम को करने के लिए दृढ इच्छा शक्ति चाहिए। यदि आप कोई कार्य शुरू करतें हैं, तो हो सकता है उसमें मुश्किलें आएं , शुरुआत में असफल भी होगें परन्तु यही असफलता आपको सफल बनाएगी क्यों कि  आप जान चुके होंगें कि असफलता कहाँ हुयी थी और आप उसे पुनः नहीं दोहराएंगे।  


रास्ते  बहुत हैं -चलना होगा  : Way too many, gotta walk

एक छोटा सा उदहारण मैं अपना दूंगा।  मैं आर्ट्स का विद्यार्थी था और मेरी नौकरी बैंक में लगी।  पता चला कि बैंकिंग इंस्टिट्यूट से एग्जाम पास करके एक इन्क्रीमेंट मिल जाता है।  उस एग्जाम में एक टेस्ट "Book-Keeping" का भी होता है जो मैंने कभी नहीं पढ़ा था ।  आप यकीं मानिये मैं  उस परीक्षा में तीन बार फेल हुआ परन्तु मैंने हिम्मत नहीं हारी।  दिन -रात लगा रहा , ट्यूशन ली और अंततः चौथे प्रयास में पास हो गया।  कहने का मतलब यह है की यदि हम किसी काम को करने की ठान लें तो सफलता अवश्य मिलेगी।  

इसलिए दोस्तो उठो, हिम्मत जुटाओ, अपने आत्मबल / मनोबल  को मजबूत करो तो सफलता आपके कदम चूमेगी।  ज्ञान कहीं से भी मिले ले लो| गहरे गोताखोर को ही मोती मिलते हैं , किनारे पर बैठ कर नहीं ! सब्जी उसी की ज्यादा बिकती है जो जोर से आवाज़ लगा कर ग्राहक को  अपनी ओर आने के लिए विवश कर देता है। यदि सफलता नहीं मिल रही है तो कारण ढूंढिए , अपना अंदाज़ बदलिए। सफल व्यक्तियों के इंटरव्यू सुनिए / पढ़िए। 
Way too many, gotta walk, hard work, zindagi ke anubhav
रस्ते बहुत हैं-चलना होगा !


नसीब / तक़दीर के भरोसे से अच्छा होता है "कर्म", "लग्न"  जो सफलता के लिए बेहद जरूरी है। शेर को भी शिकार करने के लिए तेज़ दौड़ लगानी पड़ती है। पर क्या उसका हर प्रयास सफल होता है ? लेकिन क्या वो प्रयास छोड़ देता है ? यदि प्रयास छोड़ दे तो भूखा मर जाए। इस सृष्टि में प्रत्येक जीव को कर्म करना है और सफल होने के लिए विभिन्न विकल्प भी स्वयं तलाशने हैं। 
Way too many, gotta walk, zindagi ke anubhav par blog
Hard working

                         चलने के लिए रास्ते बनाने होंगे। 
*****************************************
पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर करें। 

कृपया अन्य ब्लॉग के लिए क्लिक करें : https://www.zindagikeanubhav.in/
च लने के लिए रास्ते बनाने होंगे।    

2 टिप्‍पणियां:

आपको यदि कोई संदेह है , तो कृपया मुझे बताएँ।